October 23, 2025

‘उड़ान फ्रेशर्स डे’ मनाकर एनटीटीएफ में नए सत्र का शुभारंभ

IMG-20250906-WA0007

जमशेदपुर : आर डी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी (एनटीटीएफ) और टाटा स्टील फाउंडेशन में नए बैच के छात्रों का अभिनंदन हेतु ‘उड़ान फ्रेशर्स डे’ आयोजित हुआ. इस दौरान विद्यार्थियों के लिए परिचय सत्र एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रीता जॉन ने दीप प्रज्वलन कर किया. उन्होंने विद्यार्थियों को ‘तकनीकी शिक्षा’ को देश की जरूरत बताते हुए उसपर अमल करने को कहा. उन्होंने कहा कि बच्चों को अभी से कड़ी मेहनत कर अनुशासन का पालन करना चाहिए तभी जीवन में सफलता हासिल होगी.
इसके बाद शिवम और अनीश ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इस प्रस्तुति में अनमोल एवं एंड ग्रुप एवम दिशा एवं समूह के नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. तत्पश्चात अनमोल ने रैप सॉन्ग की, जिसने अपनी कला को दर्शाते हुए बेहद खूबसूरत प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का समापन समूह गीत प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए और रोहित एंड ग्रुप ने की. कार्यक्रम के शर्मिष्ठा दास एवं दीपक ओझा, वरुण कुमार, दीपक सरकार, हरेश, मृणमोय कुमार महतो, अजीत कुमार, रितेश, नेहा, शिव प्रसाद, जालंधर पात्रो, आचार्य सुमन कुमार, नकुल कुमार, रंजीत कुमार, सतीश मिश्रा, लक्ष्मण, प्रीति, मंजुला, शिल्पा, मुनमुन, वीणा सिंह, ज्योति, इतिश्री, स्मृति, पल्लवानी चौधरी एवं अन्य मौजूद रहे.