October 19, 2025

मां सम्बलेश्वरी की कृपा सभी पर बनी रहे : काले

IMG-20250914-WA0004

नुआखाई उत्सव में शामिल हुए अमरप्रीत सिंह काले

जमशेदपुर : झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले गोलमुरी के केबुल मुखी बस्ती में नुआखाई के अवसर पर आयोजित जुहार भेंट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ परंपरा और संस्कृति से जुड़े इस महापर्व की खुशियाँ साझा की.
मौके पर श्री काले ने कहा कि नुआखाई पर्व हमारी लोकसंस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है. इस प्रकार के आयोजन समाज में भाईचारे और सद्भावना को और मजबूत करते हैं. उन्होंने आयोजन समिति को इतने सुंदर और गरिमामय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी. साथ ही मां सम्बलेश्वरी से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, खुशहाली और सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण होने की प्रार्थना की।
कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया. काफी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे उल्लास एवं श्रद्धा के साथ पर्व की गरिमा बढ़ाई.