October 18, 2025

न्युवोको ने सीएसआर पहलों से बदली समुदाय की तस्वीर

IMG-20250905-WA0000

जमशेदपुर : सीमेंट कंपनी न्युवोको विटास कॉर्प लिमिटेड अपने पाँच सीएसआर स्तंभों-शिक्षित भारत (शिक्षा), स्वस्थ भारत (स्वास्थ्य सेवा), सक्षम भारत (आजीविका), संरचित भारत (बुनियादी ढांचा विकास) और संग्रहित भारत (पर्यावरण स्थिरता) के मार्गदर्शन में लगातार समाज सेवा कर रही है. न्युवोको के जोजोबेरा सीमेंट प्लांट ने पिछले वित्तीय वर्ष में व्यापक सीएसआर कार्यक्रमों की श्रृंखला के जरिए समुदायों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इन पहलों से आसपास के कई गांवों में 10,000 से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिला है.
छोटा गोविंदपुर पंचायत समिति सदस्य अंजय कुमार सिंह (भोला) और मुखिया आलोक सांडिल ने कहा कि ये सीएसआर पहलें न केवल सतत सामुदायिक विकास को बढ़ावा देती हैं बल्कि इन पहलों से ग्रामीण युवाओं को भी आत्मनिर्भरता का नया रास्ता मिला है. छोटा गोविंदपुर निवासी गोमा सिंह, जिन्होंने ’न्युवो मेसन प्रशिक्षण कार्यक्रम’ में भाग लिया, ने कहा कि इस प्रशिक्षण ने मेरी जिंदगी बदल दी। अब मेरे पास स्थिर काम है और मैं सम्मानपूर्वक अपने परिवार का भरण-पोषण कर पा रहा हूँ. छोटा गोविंदपुर के कपूरी पार्क निवासी विमल कुमार सिंह ने बताया कि पार्क में लगी सोलर लाइटों ने हमारे जीवन में बड़ा बदलाव लाया है. अब बच्चे शाम को सुरक्षित खेल सकते हैं और हम रात में सुरक्षित महसूस करते हैं. न्युवोको की इन पहलों ने साबित किया है कि सतत विकास और सामुदायिक कल्याण की दिशा में सकारात्मक प्रयास समाज की तस्वीर बदल सकते हैं.