ओडिशा के मंत्री से मिलकर आंदोलन हेतु मांगा समर्थन
दिल्ली में हो समाज का धरना प्रदर्शन 31 को
जमशेदपुर : ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमिटी का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरा बिरुली के नेतृत्व में हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने हेतु दिल्ली धरना प्रदर्शन और सेमिनार के लिए ओडिशा के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कर्मचारी राज्य बीमा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गणेश राम सिंह कुंटिया से मिलकर कर उन्हें मांग पत्र सौंपा और समर्थन करने का आग्रह किया. राज्य मंत्री ने हो भाषा को मान्यता दिलाने के लिए हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया.
मालूम हो कि आगामी 31अक्टूबर, 2025 को दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया है. सुरा बिरुली ने कहा कि हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए लगातार कई वर्षों से राज्य सरकार और केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जा रहा है और इस संबंध में कई कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले वर्ष केंद्रीय गृह मंत्री ने हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का आश्वासन दिया है और झारखंड सरकार तथा ओडिशा सरकार ने भी इस संबंध में अनुशंसा पत्र पूर्व में भारत सरकार को भेज चुकी है. इस भाषाई जन आंदोलन को लोकतांत्रिक, संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों को लेकर आक्रोश प्रदर्शित करेंगे. इस अवसर पर गिरीश चंद्र हेम्ब्रोम, बाजू चंद्रा सिरका, खिरोद हेम्ब्रोम, दामुरधर जामुदा, चंद्रो मोहन, हाईबुरु, गोमिया ओमंग, महिनी कलुण्डिया, रानी तिरिया, पुनि हांसदा, पदमुनि हाईबुरु, प्रतिमा गुइया आदि शामिल थे.
