October 21, 2025

जिले के सभी 231 पंचायतों मे वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान सम्पन्न

IMG-20250926-WA0015

जमशेदपुर : वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत जिले के अंतिम 19 पंचायतों में शुक्रवार को एक साथ विशेष बैंकिंग शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों के साथ जिले में चल रहा अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सीधे जोड़ना तथा वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देना रहा. काफी संख्या में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी कर इसे विशेष बनाया.
पंचायत स्तर पर आयोजित इन शिविरों के दौरान ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई और मौके पर ही नए पंजीकरण किए गए. पुनः केवाईसी, निष्क्रिय खातों का पुनः सक्रियण जैसे कार्य भी किए गए एवं ग्रामीणो को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव संबंधी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया.

वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान (1 जुलाई से 30 सितंबर तक) की उपलब्धियां निम्नवत है-

  1. प्रधानमंत्री जनधन खाते : 17058
  2. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना : 29024
  3. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना : 49687
  4. अटल पेंशन योजना : 9779
  5. पुनः केवाईसी पूर्ण : 139190

अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि यह अभियान जिले के प्रत्येक वर्ग को बैंकिंग से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रहा है. भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक नागरिकों को वित्तीय सेवाओं से जोड़ा जाएगा. कहा कि प्रयास रहेगा कि हर परिवार तक वित्तीय समावेशन की पहुंच सुनिश्चित हो.