October 18, 2025

परसुडीह सोसाइटी कॉलोनी में श्याम महोत्सव 5 नवम्बर को

IMG-20251014-WA0003

जमशेदपुर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्री श्याम भक्त मंडल, परसुडीह द्धारा श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. आगामी 5 नवम्बर की रात परसुडीह हाट बाजार रोड स्थित को-ऑपरेटिव सोसाइटी कॉलोनी में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजेगा. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष रतन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल राजू, रोहित अग्रवाल बबलु ने संयुक्त रूप से दी.
उन्होंने बताया की इस वर्ष भजनो की अमृत वर्षा हेतु राजस्थान से सूरजगढ़ बाबा श्याम मंदिर के पुजारी हजारीमल जी अपनी टीम योगेश शर्मा, रुक्मानन्द जी, जयसी सैनी भजन गायक के साथ आ रहे हैं. साथ ही स्थानीय कई भजन गायक बाबा श्याम के भजनों का गुणगान करेंगें. रात्रि 8.30 बजे से भजनों का शुभारंभ होगा, जो देर रात चलेगा. महोत्सव का मुख्य आकर्षण भव्य दरबार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग का प्रसाद रहेगा. इस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने में बिजय अग्रवाल बिजु, अखिलेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनुराग शर्मा, रोहित अग्रवाल बबलु, विनीत अग्रवाल, वैभव अनुराग शर्मा, राजेश श्याम अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, संजय अग्रवाल संजु सहित समिति के सभी सदस्य लगे हुए हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.