December 1, 2025

लौहपुरुष की जयंती पर डीबीएमएस कॉलेज में कई गतिविधियां

IMG-20251107-WA0004

जमशेदपुर : सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस क्रम में पहला दिन कॉलेज में वार्ता एवं व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘एकता में शक्ति: एक भारत का दृष्टिकोण’ तथा
‘कर्म के माध्यम से एकता’ था.
कार्यक्रम में बी.एड विभाग की छात्राएँ प्रमिला, चाँदमुनी, जागृति एवं गुरसिमरन, सृष्टि ने अपने विचार प्रस्तुत किए.
दूसरे दिन कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में कॉलेज के बी.एड शिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. तृतीय कार्यक्रम के तहत शिक्षार्थियों ने कदमा ब्लाइंड स्कूल का भ्रमण किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने वहाँ के विद्यार्थियों से संवाद कर “एकता, संवेदना और सेवा” का संदेश दिया. इस अवसर पर एकता की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी शिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रमों को सफल बनाने में कॉलेज सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल तथा सभी शिक्षकगण, सहायक कर्मचारी एवं विद्यार्थियों का सहयोग रहा. इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को सशक्त बनाना तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता के प्रतीक रूप में मनाना रहा.