पटेल जयंती पर 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक होगी पदयात्रा

सांसद के नेतृत्व में जिले में तीन दिन तक 8-10 किमी चलेंगे भाजपाई व आम लोग
जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने जानकारी दी कि सरकार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर पूरे देश में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, माय भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित कर रहा है. इस क्रम में गत 6 अक्टूबर को मंत्रालय ने यूनिटी मार्च की शुरुआत की. वे आज अपने बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधन कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि इस कड़ी में जिले में भी आगामी 31 अक्टूबर से 25 नवंबर, 2025 तक कई कार्यक्रम होंगे. पूरे संसदीय क्षेत्र में तीन दिनों तक 8-10 किलोमीटर पदयात्रा होगी. पदयात्रा से पूर्व स्कूल-कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद, संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक होंगे. इसमें युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, स्वदेशी मेला और ‘गर्व से स्वदेशी’ संकल्प दिलवाया जाएगा. साथ ही योग शिविर, हेल्थ कैंप और स्वच्छता अभियान भी आयोजित होंगे. पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण किया जाएगा. प्रेस वार्ता में भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, जिला उपाध्यक्ष सह अभियान के जिला संयोजक संजीव सिन्हा, सह संयोजक अमरजीत सिंह राजा एवं कृष्णकांत राय भी मौजूद थे.
अभियान के प्रमुख चरणों की जानकारी देते हुए सांसद ने बताया कि राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवंबर से 6 दिसंबर, 2025) में 152 किमी लंबी यात्रा करमसद (पटेल जी का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवडय़िा तक निकाली जाएगी. रास्ते के गांवों में सामाजिक विकास कार्यक्रम, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक आयोजन और हर शाम ‘सरदार गाथा’ के माध्यम से सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा. बताया कि सभी पंजीकरण माई भारत पोर्टल (https://mybharat.gov.in/pages/unity_march) पर किए जा रहे हैं.