पंडाल व मेला परिसर में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे

सिदगोड़ा टाउन हॉल में डीसी-एसएसपी की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक
जमशेदपुर : आगामी दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर केन्द्रीय शांति समिति के साथ उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व एसएसपी पीयूष पांडेय ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में बैठक की. इस अवसर पर विधि व्यवस्था, यातायात, भीड़ को व्यवस्थित करने, सुरक्षा संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एडीएम भगीरथ प्रसाद समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सभी पूजा समितियों से अपील की गई कि विधि व्यवस्था संधारण के निमित्त पंडाल की क्षमता से अधिक लोग पंडाल के अंदर न हों, पंडालों में प्रवेश-निकास द्वारा अलग-अलग हो. सीसीटीवी पंडाल और मेला परिसर में लगाये जाएं तथा आयोजन समिति का एक सदस्य और एक कांस्टेबल द्वारा लगातार वीडियो की मॉनिटरिंग की जाए. समिति द्वारा वॉलंटियर की सूची थाना को उपलब्ध करवाया जाए और थाना प्रभारी द्वारा वॉलंटियर की ब्रीफिंग किया जाए. खोया पाया अनाउंस करने की व्यवस्था हो, पंडालों में फस्र्ट एड बॉक्स हमेशा उपलब्ध रखा जाए. बैठक में एसओआर राहुल आनंद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जुल्फीकार अंसारी, एनडीसी डेविड बलिहार, अपर नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, डीटीओ धनंजय, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंद्रजीत सिंह आदि मौजूद थे.
विधि व्यवस्था बेहतर करने को प्रशासन सजग
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के प्रति कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने तय विसर्जन रूट का इस्तेमाल करने की बात कही. सभी पंडालों में जनरेटर की व्यवस्था और माइकिंग सिस्टम दुरुस्त रखें, पंडालों के बाहर पार्किंग स्थल पूर्व से ही चिन्हित हो.
महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता : एसएसपी
एसएसपी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता है, पंडालों में महिला वॉलिंटियर्स भी रखा जाए. सभी पंडाल समिति विद्युत विभाग और अग्निशमन विभाग से एनओसी जरूर लें, यह आमजनों की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है.