October 23, 2025

रक्तदान का आदत डालें, किसी की बदल सकती है दुनिया

IMG-20250907-WA0014


पोटका के बलिजुरी में शिविर, 70 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड अंतर्गत सोहदा पंचायत के ग्राम बलिजुरी स्थित पंचायत भवन में आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पोटका विधायक संजीव सरदार की अनुपस्थिति में उनके अनुज भरत सरदार मुख्य अतिथि थे. उन्होंने रक्तदान महादान में शामिल युवाओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि रक्तदान समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का सबसे सशक्त माध्यम है.
उन्होंने कहा कि रक्तदान सिर्फ एक दान नहीं, बल्कि जीवनदान है. यह कार्य न केवल पानेवाले के लिए, बल्कि देनेवाले के लिए भी खुशी और संतुष्टि का कारण बनता है. हमें इसे अपनी आदत बनाना चाहिए, क्योंकि आपका छोटा सा प्रयास किसी के लिए पूरी दुनिया बदल सकता है. शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. इस अवसर पर समिति की प्रखंड अध्यक्ष सीमा बास्के, सचिव सरस्वती मुर्मू, कोषाध्यक्ष रघुनाथ हांसदा, शिविर संयोजक राजेश मार्डी, पार्टी के नेता हितेश भकत, दुखु मार्डी, कृष्णा भकत सहित ग्राम प्रधान, माझी बाबा, नायके बाबा, बुद्धिजीवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं रक्तदाता मौजूद रहे.