October 17, 2025

खेल से अनुशासन और एकता की भावना बढ़ती है : संजीव

IMG-20251010-WA0012


किसानडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न


28 टीमों ने लिया हिस्सा, पालिडीह क्लब बना विजेता

पोटका : लक्खी पूजा के अवसर पर पोटका प्रखंड अंतर्गत किसानडीह, पटापानी में सनराइज यंग क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहे. उन्होंने फुटबॉल को ‘किक’ मारकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा निखारने का बेहतरीन माध्यम है. फुटबॉल जैसे खेलों से टीम भावना, अनुशासन और एकजुटता बढ़ती है. पोटका की धरती पर खेल के क्षेत्र में जो उत्साह दिख रहा है, वह आनेवाले समय में बड़े स्तर पर पहचान दिलाएगा. उन्होंने खिलाडिय़ों से मुलाकात कर उन्हें मेहनत और लगन से आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया.
प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों ने भाग लिया. रोमांचक फाइनल मुकाबले में पालिडीह फुटबॉल क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राहुल स्पोर्टिंग मरांगमाली को हराकर खिताब अपने नाम किया. विधायक संजीव सरदार ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य विनोद सरदार, कृष्णा सरदार, कोकिल सरदार, मनसुख सरदार, रामू मरांडी, गुरुचरण कर्मकार और मुखिया संगीता सरदार की सराहनीय भूमिका रही.