October 22, 2025

हल्दीपोखर में मनसा पूजा, झूमर गीतों में झूमे दर्शक

IMG-20250919-WA0014

विधायक संजीव सरदार ने कार्यक्रम का किया उदघाटन

पोटका : पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर बागती पाड़ा में पल्ली मिलनी समिति के तत्वावधान में मनसा पूजा श्रद्धापूर्वक आयोजित की जा रही है. पूजा के उपलक्ष्य पर गुरुवार रात को सांस्कृतिक झूमर संगीत कार्यक्रम हुआ, जिसमें उड़ीसा की झूमर नृत्य मंडली ने आकर्षक प्रस्तुति दी. पूरे कार्यक्रम में दर्शक देर रात तक झूमते रहे.
झूमर कार्यक्रम का उद्घाटन पोटका विधायक संजीव सरदार ने फीता काटकर किया. उद्घाटन से पूर्व उन्होंने मां मनसा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. विधायक ने कहा कि पल्ली मिलनी समिति दशकों से मां मनसा की पूजा का आयोजन करती आ रही है. पूजा के साथ सांस्कृतिक झूमर कार्यक्रम का होना सराहनीय है, क्योंकि यह हमारी लोक परंपरा और संस्कृति को जीवित रखता है. उन्होंने युवाओं से बेहतर शिक्षा के साथ-साथ परंपरा और संस्कृति की रक्षा का संकल्प लेने की अपील भी की. कार्यक्रम में उपमुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, वार्ड सदस्य देव पालित, समिति के शैलेन गुहा, अभिषेक बागती, बबलू बागती, अंकित बागती, राजीव बागती, सुबेन बागती, सुखेंदु गुहा, सोनू बागती, सुशांत मोदी सहित कई ग्रामीण और श्रद्धालु उपस्थित थे.