October 18, 2025

पोटका विस में खुले टेक्निकल यूनिवर्सिटी

IMG-20250828-WA0008

मंत्री सुदिव्य कुमार से मिले विधायक संजीव सरदार

जमशेदपुर, 28 अगस्त : पोटका के विधायक संजीव सरदार ने आज राज्य के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार से मुलाकात की. विधायक ने पोटका क्षेत्र में पर्यटन विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि पोटका विधानसभा में धार्मिक स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य की प्रचुरता है. राज्य सरकार के सहयोग से इसे आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं.
विधायक ने पोटका विधानसभा में एक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (टेक्निकल यूनिवर्सिटी) की स्थापना के लिए आग्रह किया और स्वीकृत हो चुकी पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण जल्द पूर्ण कर पढ़ाई शुरू करने की माँग की. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को तकनीकी और उच्च शिक्षा की सुविधाएं मिलेंगी तथा युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.
मंत्री ने सभी माँगो को ध्यानपूर्वक सुना और उन पर जल्द ही सकारात्मक पहल की बात कही.