October 21, 2025

असत्य कितना भी बड़ा हो, जीत हमेशा सत्य की होती है

IMG-20251003-WA0008

पोटका के गोपालपुर में विजयादशमी पर रावण दहन कार्यक्रम, विधायक संजीव सरदार हुए शामिल

पोटका : विजयादशमी के अवसर पर पोटका प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर स्थित श्री श्री सार्वजानिक दुर्गा पूजा कमेटी, आसनबनी द्वारा भव्य रावण दहन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पोटका के विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने रावण दहन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया और उपस्थित जनसमूह के साथ इस ऐतिहासिक पर्व के सहभागी बने.
अपने संबोधन में श्री सरदार ने कहा कि दशहरा हमें कई गहरे विचार और प्रेरणाएँ देता है. यह केवल एक पौराणिक घटना का उत्सव नहीं, बल्कि जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है. यह पर्व सिखाता है कि चाहे बुराई कितनी भी शक्तिशाली और अहंकारी क्यों न हो, अंततः जीत हमेशा सत्य और धर्म की ही होती है.
कार्यक्रम में लोगों ने पटाखों और आतिशबाजी का भरपूर आनंद लिया. विधायक ने क्षेत्रवासियों को दशहरे की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व हमें बुराई और नकारात्मकता को त्यागकर अच्छाई और सकारात्मकता को अपनाने की प्रेरणा देता है. हर व्यक्ति अपने जीवन में राम के आदर्शों को आत्मसात करे, यही सच्ची विजयादशमी है.