October 24, 2025

शिक्षा का नया केंद्र बनाने व छात्रों का पलायन रोकना इरादा

IMG_20250901_151923

संजीव सरदार ने कोवाली में निर्माणाधीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के कोवाली स्थित निर्माणाधीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का सोमवार को पोटका विधायक संजीव सरदार ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने छात्रावास, रसोई घर, डाइनिंग एरिया, वार्डन क्वार्टर समेत सभी भवन निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य तय एक महीने के भीतर पूरा किया जाए ताकि छात्रों को जल्द से जल्द बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.
निरीक्षण के बाद विधायक ने कहा कि शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण योजनाए पोटका विधानसभा में जल्द शुरू होंगे. वर्तमान में यह आवासीय विद्यालय क्षेत्र के युवाओं के लिए शिक्षा का नया केंद्र बनेगा. यह आवासीय विद्यालय बन जाने से बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और पलायन भी रुकेगा. उन्होंने निर्माण एजेंसी को यह भी स्पष्ट किया कि गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा.
निरीक्षण के दौरान अजीत प्रधान, प्रह्लाद गौड़ समेत अन्य झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ निर्माण एजेंसी के अधिकारी मौजूद रहे.