विधायक संजीव ने किया एसएस हाई स्कूल में सोलर पैनल का उदघाटन

झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा लगाया गया है 10 किलोवाट का सोलर पैनल
जमशेदपुर : गुरुवार को जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत करनडीह एसएस हाई स्कूल में झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी के माध्यम से लगाये गए 10 किलोवाट का सोलर पैनल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. स्कूल की छत पर स्थापित इस अत्याधुनिक सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन पोटका विधायक संजीव सरदार ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर किया. यह योजना विधायक के प्रयास का नतीजा है, जो न केवल स्कूल को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि छात्रों के बीच पर्यावरण संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व को भी उजागर करेगा.
उद्घाटन के अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि आज का यह कदम सिर्फ स्कूल को बिजली उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे बच्चों के लिए एक प्रेरणा है कि हमें आनेवाले कल के लिए ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों पर ध्यान देना होगा. यह सोलर पैनल छात्रों को सिखाएगा कि प्रकृति से तालमेल बनाकर भी विकास की राह पर बढ़ा जा सकता है. मेरा प्रयास है कि भविष्य में अन्य विद्यालयों और पंचायतों में भी इस तरह की पहल को आगे बढ़ाया जाए.
उद्घाटन कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शोभा कुजूर,
शिक्षक लूसी तिर्की, समीर टोप्पो, निवास चन्द्र पाण्डेय, तनुजा साव, रूमिता रानी, रूमा महंती समेत स्कूल के सकड़ो छात्र छात्राए शामिल थे.