October 18, 2025

पोटका : डोमजुड़ी में 15 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट शुरु

IMG-20250829-WA0006


विधायक संजीव सरदार ने किया उद्घाटन

जमशेदपुर, 29 अगस्त : पोटका प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत स्थित डोमजुड़ी गांव में टाटा स्टील और टाटा पावर के संयुक्त उपक्रम इंडस्ट्रियल एनर्जी लिमिटेड द्वारा निर्मित 15 मेगावाट क्षमतावाला अत्याधुनिक सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार ने उद्घाटन किया. विधायक श्री सरदार ने कहा कि यह परियोजना न केवल झारखंड की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मील का पत्थर है बल्कि कार्बन उत्सर्जन में कमी और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने वाला ऐतिहासिक कदम भी है. सबसे खास बात यह है कि इस परियोजना की पहल से पूरे इलाके में व्यापक सामाजिक परिवर्तन भी आएगा जिससे गांवों में साफ पेयजल की आपूर्ति, सतत बिजली व्यवस्था से बेहतर बिजली आपूर्ति के साथ ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए नए कार्यक्रम चलाए जाएंगे. यही नहीं, इस परियोजना से स्थानीय युवाओं के लिए नए रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर खोले जाएंगे.
उन्होंने विश्वास जताया कि यह मॉडल आनेवाले समय में झारखंड के अन्य ग्रामीण और औद्योगिक क्षेत्रों को भी नवीकरणीय ऊर्जा और सीएसआर आधारित विकास की राह पर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेगा. इस अवसर पर पार्षद हिरणमय दास, विद्या सागर दास, टाटा पावर के विजयंत रंजन, जगमीत सिंह सिद्धू और वासुदेव हांसदा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.