पोटका : सौ प्रतिशत विद्यार्थी सफल, मिला गोल्ड मेडल

उत्क्रमित उच्च विद्यालय जहातू में शिक्षक दिवस व मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड अंतर्गत हैंसलबिल पंचायत के ग्राम जहातु स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शनिवार को शिक्षक दिवस सह मैट्रिक परीक्षा 2025 में सफल छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
इस अवसर पर पोटका विधायक संजीब सरदार की अनुपस्थिति में उनके अनुज भरत सरदार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
विद्यालय के 58 विद्यार्थियों ने इस वर्ष की माध्यमिक परीक्षा दी थी और सभी 58 सफल हुए. बेहतर अंक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि भरत सरदार ने कहा कि शिक्षक दिवस केवल शिक्षकों को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद देने का अवसर नहीं है, बल्कि यह हमें यह भी याद दिलाता है कि शिक्षक जीवन में अनुशासन, संस्कार और सही दिशा दिखाने वाले मार्गदर्शक होते हैं. वे अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं.
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, ग्राम प्रधान, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं झामुमो हैंसलबिल पंचायत अध्यक्ष दिलीप सोरेन, सचिव घनीराम सोरेन, देवानंद साहू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.