जमशेदपुर: पप्पू सरदार के सौजन्य से विकलांग बच्चों ने देखी ‘महा अवतार नरसिम्हा’ फिल्म, गूंजा हरि नाम

oplus_32
सनातन संस्कृति से जुड़ाव को लेकर पप्पू सरदार की पहल, इस्कॉन के पुरोहित व विशेष बच्चों के साथ साझा किया भक्ति का अनुभव
जमशेदपुर।बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार द्वारा एक अनूठी पहल के तहत मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया।गुलमुरी स्थित एक सिनेमा हॉल में ‘महा अवतार नरसिम्हा’ फिल्म की विशेष प्रस्तुति की गई, जो भगवान विष्णु और सनातन धर्म की महान कथाओं पर आधारित है।
फिल्म के शुरू होने से पहले ही पूरा हॉल हरि नाम से गुंजायमान हो उठा। बच्चे, पुरोहित और अन्य आमंत्रित दर्शक भक्ति भाव में लीन नज़र आए।
सनातन धर्म को समर्पित सिनेमा का स्वागत
हरि कीर्तन समिति के सदस्य विष्णु कुमार दास ने मीडिया से बातचीत में कहा,“लंबे समय के बाद एक ऐसी फिल्म आई है, जो सनातन धर्म की गहराई को छूती है। इस विशेष आयोजन के लिए हम पप्पू सरदार के आभारी हैं।”
माधुरी दीक्षित से प्रेरित सेवा भावनाफिल्म स्क्रीनिंग के आयोजक पप्पू सरदार ने बताया कि वे बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को अपनी बहन मानते हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं।उन्होंने कहा,“भगवान विष्णु पर आधारित यह फिल्म विकलांग बच्चों और इस्कॉन के पुरोहितों के साथ देखने का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”