December 1, 2025

साकची गुरुद्वारा से पांच दिवसीय प्रभात फेरी शुक्रवार से

IMG-20251030-WA0009


प्रकाश उत्सव हेतु स्कूली बच्चों ने शुरू किया नगर कीर्तन अभ्यास

जमशेदपुर : सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची की ओर से प्रकाश दिहाड़े के उपलक्ष्य में कल, शुक्रवार से 5 दिवसीय प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, जो अमृतबेले से शुरू होकर संगत को गुरु की बाणी से जोड़ेगी. गुरुनानक उच्च एवं मध्य विद्यालय के बच्चों ने नगर कीर्तन के लिए अभ्यास आरंभ कर दिया है.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व की शुरुआत प्रभात फेरी से हो रही है, जिसमें सिख नौजवान सभा, स्त्री सत्संग सभा और सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था का सहयोग मिल रहा है. प्रभात फेरी की देखरेख परमजीत सिंह काले, सुरजीत सिंह छीते, प्रीतपाल सिंह तथा सरदार हरविंदर सिंह कर रहे हैं.
प्रथम दिन प्रभात फेरी प्रात: 3 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर गुरु नानक नगर और साकची परिक्षेत्र में भ्रमण करेगी. परमजीत सिंह काले ने सभी संगत से अपील की है कि वे फेरी में शामिल होकर गुरु घर की दिव्य खुशियां प्राप्त करें और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को आत्मसात करें.
गुरु नानक उच्च एवं मध्य विद्यालय के विद्यार्थी 5 नवंबर को निकलनेवाले भव्य नगर कीर्तन की तैयारियों में जुटे हैं. बच्चों द्वारा बैंड की मधुर धुनों पर मार्च पास्ट, शब्द गायन और कीर्तन की रिहर्सल की जा रही है. हाई स्कूल की प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा तथा मध्य विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाचार्य परमजीत कौर अपनी देखरेख में बच्चों को प्रशिक्षित कर रही हैं. प्रधान निशान सिंह ने संगत से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी की अपील की है.