October 17, 2025

प्रिंस खान के प्रत्यर्पण हेतु भारत सरकार पर दबाव बनाएं सीएम

IMG-20251015-WA0001


मुख्यमंत्री हेमंत को सरयू ने लिखा पत्र

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री (गृह एवं कारा भी) को पत्र लिखकर धनबाद के गैंगस्टर मो. हैदर अली उर्फ प्रिंस खान के प्रत्यर्पण की कार्रवाई पूरा करने के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि प्रिंस खान अभी संयुक्त अरब अमीरात (दुबई) में शरण लिए हुए है. सरयू ने पत्र में लिखा है कि दुबई में शरण लिए हुए गैंगस्टर मो. हैदर अली उर्फ प्रिंस खान को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाने हेतु झारखण्ड सरकार के गृह विभाग द्वारा भारत सरकार से अनुरोध किया था. उक्त के आलोक में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने प्रिंस खान के भारत प्रत्यर्पण की कार्रवाई हेतु गृह मंत्रालय, सीपीवी डिवीजन एक्स्ट्राडिशन सेक्शन को निर्देशित करते हुए ऑफिस मेमोरेंडम जारी किया. दो वर्ष बीत जाने के बाद भी गैंगस्टर प्रिंस खान के प्रत्यर्पण की कार्रवाई पूरी नहीं हुई.
सरयू राय ने पत्र में लिखा है कि पहले प्रिंस खान की आपराधिक गतिविधियां धनबाद तक ही सीमित थी, परंतु अब इसके आतंक का विस्तार जमशेदपुर, रांची, बोकारो एवं अन्य स्थानों पर भी हो गया है. उनके विधानसभा क्षेत्र (जमशेदपुर पश्चिम) के कई व्यापारियों एवं चिकित्सकों ने और रांची के भी कतिपय चिकित्सकों ने उन्हें सूचित किया कि प्रिंस खान किसी अज्ञात दूरभाष नम्बर से फोन करके उनसे करोड़ों रूपये की रंगदारी मांगता है और रंगदारी नहीं देने पर उसके गुर्गे उनके प्रतिष्ठानों के सामने फायरिंग करते हैं और उन्हें भयभीत करते हैं. सरयू राय ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उनके ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का सरकारी उत्तर के आलोक में तथा राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने, यहां के व्यवसायियों एवं चिकित्सकों के मन में व्याप्त भय को दूर करने के लिए प्रिंस खान को भारत प्रत्यर्पण कराने तथा उसके विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु भारत सरकार पर दबाव डालने की आवश्यक पहल करें.