October 21, 2025

दुर्गापूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा पर जागरूकता अभियान

IMG-20250925-WA0008

अग्निशमन विभाग ने दिया आवश्यक प्रशिक्षण व सलाह

जमशेदपुर : दुर्गापूजा को देखते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस दौरान आयोजकों एवं श्रद्धालुओं को आग लगने की स्थिति में प्राथमिक कदम उठाने, अग्निशामक यंत्र के सही प्रयोग तथा बचाव उपायों की जानकारी दी गई. पंडालों में अग्निशामक यंत्र, बालू एवं पानी की बाल्टियां अनिवार्य रूप से रखने की सलाह दी गई ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके. साथ ही बिजली के तारों एवं सजावट सामग्री के सुरक्षित उपयोग, गैस सिलिंडर अथवा ज्वलनशील वस्तुओं के पंडाल परिसर में प्रयोग से परहेज करने पर विशेष बल दिया गया.
यह जागरूकता अभियान कदमा, सोनारी, टेल्को एवं बिरसानगर क्षेत्र के कुल 13 पूजा पंडालों में चलाया गया, जहाँ आयोजकों को सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया.