October 19, 2025

पंजाबी गायक राजवीर के निधन पर सिख युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

IMG-20251008-WA0009

जमशेदपुर : पंजाब के मशहूर गायक राजवीर जवंदा के निधन पर शहर के सिख नौजवानों ने साकची गुरुद्वारा में गुरु घर के ग्रंथि जत्थेदार जरनैल सिंह ने उनकी आत्मा के गुरु चरणों में स्थान के लिए अरदास की. इसके उपरांत साकची गुरुद्वारा स्कूल के प्रांगण में उनकी तस्वीर पर श्रद्धा के फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू और ‘आग़ाज़’ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि राजबीर जवंंदा सिर्फ एक प्रसिद्ध गायक ही नहीं, एक अच्छे इंसान भी थे. उन्होंने किसान आंदोलन सहित पंजाब में आई बाढ़ में भी पीडि़तों के लिए सहयोग किया था. उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती.
ज्ञाच हो कि राजवीर गत 27 सितंबर को हिमाचल के पिंजौर में सडक़ दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. उनके सर पर गहरी चोट लगी थी. साथ ही कमर में चोट सहित शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. 12 दिन तक वे मौत से लड़ते रहे, किंतु आज वो जिंदगी की जंग हार गए. श्रद्धांजलि सभा में सतबीर सिंह सोमू, इंद्रजीत सिंह के अलावा सिख नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सतिंदर सिंह रोमी, गुरविंदर सिंह बंटी, जगजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, सतपाल सिंह प्रिंस, यशराज सिंह, गुरजीत सिंह, गुरकरण सिंह, मनमीत सिंह, अवतार सिंह, ध्रुवपाल सिंह, त्रिलोक सिंह आदि उपस्थित रहे.