October 19, 2025

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया वायु सेना दिवस

IMG-20251009-WA0002

जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित पंडित दीनदयाल भवन में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वायु सैनिक सदस्यों ने वायु सेना दिवस मनाया, जिसमे संगठन के समस्त स्थल एवं नौ सैनिक साथी सपरिवार अतिथि के तौर में शामिल हुए. मुख्य अतिथि कोल्हान के सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक जमशेदपुर के ऑफिसर इंचार्ज ग्रुप कैप्टन ओ पी सिंह, शौर्य संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह राजा, विंग कमांडर आर बुन शामिल थे. सभी वायु सैनिक एवं अतिथियों ने केक काटकर वायु सेना की मजबूती की कामना की. वायु सैनिक की मातृशक्तियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. छोटी बच्ची आस्था के डांस के साथ साथ ग्रुप सांग डांडिया नृत्य, गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां मंत्र मुग्ध करने वाली रही. अतिथियों का स्वागत संगठन के जिला उपाध्यक्ष डॉ कमल शुक्ला एवं विषय प्रवेश संगठन के अध्यक्ष ब्रिज किशोर सिंह ने किया. कार्यक्रम का संचालन मातृशक्ति नीलोफर एवं नौसैनिक सुशील कुमार सिंह ने संगठन के महत्व और एकजुटता पर बल दिया. कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र प्रसाद मौर्या एवं सार्जेंट शेख अनवर ने किया.
कार्यक्रम में प्रमोद कुमार दास, अशोक श्रीवास्तव, बुद्ध बहादुर, कुंदन सिंह, अजय कुमार सिंह, उत्पल सिंह, श्यामपद दास, भारत पोद्दार, विनय कुमार, मकबूल आलम, अजय सेठ, प्रमोद कुमार, राजकुमार कसेरा, ललन शाह, जेपी मिश्रा, राजकुमार, संजीव वर्मा, देवेंद्र कुमार, एस के झा, हिमांशु मंडल, उत्पल सिंह, रमाशंकर सिंह, नौशाद आलम, इश्तियाक अहमद, अरुण कुमार, सौरव कुमार जायसवाल, हरेंद्र सिंह, नथुनी सिंह, पीतांबर महतो, सोमनाथ गिरी, संतोष सिंह, उत्पल सिंह, दिनेश सिंह, सतनाम सिंह, राजीव रंजन, हंसराज सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे.