आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा निर्णय

‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार’ को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया ऐतिहासिक कदम
पीएम नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति जताया आभार
जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार के निर्णय ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार’ को आम जनता और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत करार दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद द्वारा लिए गए फैसले देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में मील के पत्थर साबित होंगे. वे आज स्थानीय परिसदन में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में विभिन्न टैक्स के जाल को खत्म करके एक व्यवस्था जीएसटी देश में लागू की गयी थी. जीएसटी लागू होने के बाद से देश के राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2017-18 में जहां राजस्व 82,000 करोड़ था, वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष में यह बढ़कर औसत 2,04,500 करोड़ तक पहुँच गया.
श्री दास ने कहा कहा कि झारखंड जैसे राज्य के लिए यह निर्णय वरदान साबित होंगे. टैक्स में राहत से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी जिससे जीवन स्तर सुधरेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. रियायतों के माध्यम से टैक्स संग्रहण में भी बढ़ोतरी होगी. यह कदम भारत को अगले 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मजबूत आधार तैयार करेगा. प्रेस वार्ता में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं महानगर के जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा भी मौजूद रहे.
श्री दास ने कहा कि आगामी 22 सितंबर को पवित्र नवरात्रि के शुरुआत के दिन पर लागू होने वाले इन नये सुधारों से देशवासियों को त्योहारों से पहले बड़ी राहत मिली है. कपड़े और रेडीमेड गारमेंट्स पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. साथ ही जूते, मनिहारी, किराना सामान, मोटरसाइकिल, छोटी कारें, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, कृषि उपकरण, हस्तशिल्प, बांस आधारित उद्योग, टाइल्स, सीमेंट और कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स में कटौती की गई है. इससे आम जनता के ईज ऑफ लिविंग में सुधार होगा तो वहीं औद्योगिक उत्पादन को भी गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.