पूर्व सीएम रघुवर दास ने सपरिवार की गोवर्धन पूजा

जमशेदपुर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने बुधवार को एग्रिको स्थित अपने आवास पर सपरिवार पारंपरिक श्रद्धा एवं विधि-विधान के साथ गोवर्धन पूजा की. इस दौरान उन्होंने गौरा-गौरी और गोवर्धन की पूजा-अर्चना कर गौमाता को खिचड़ी-गुड़ का भोग लगाया और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि, आरोग्य एवं खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी रुक्मिणी देवी, पुत्र ललित दास और पुत्रवधु सह भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू उपस्थित रहीं. पूजा स्थल पर पूरे परिवार ने श्रद्धा और भक्ति भाव से गौसेवा कर लोक परंपरा और संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया.
मौके पर श्री दास ने समस्त झारखंडवासियों को आदिवासी सभ्यता एवं जनजातीय संस्कृति के प्रतीक पर्व सोहराय, बांदना पर्व तथा प्रकृति-पूजन के प्रतीक गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं एवं बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये पर्व हमारी समृद्ध परंपरा, लोक आस्था और पर्यावरण संरक्षण के से जुड़े हैं. इन पर्वों से हमें समाज में एकजुटता, प्रकृति के प्रति दायित्वों की प्रेरणा भी मिलती है.