जमशेदपुर रेल पुलिस की बड़ी पहल, मूरी थाना ने तकनीकी सहयोग से गुम मोबाइल किया बरामद, सत्यापन के बाद मालिक को सौंपा

जमशेदपुर। झारखंड के मूरी रेल थाना (Rail PS Muri), जो कि जमशेदपुर जीआरपी (GRP) जिला के अंतर्गत आता है, ने एक गुम मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक बरामद कर उसके असली मालिक को सौंप दिया।
यह कार्रवाई थाना की टेक्निकल सेल की मदद से संभव हो सकी।रेल पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मोबाइल बरामदगी के बाद प्रोपर वेरिफिकेशन (सत्यापन) की प्रक्रिया पूरी की गई, और उसके बाद ही फोन को मालिक को सुपुर्द किया गया।पुलिस की इस त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि थाने के अधिकारी फोन सौंपते समय नागरिकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार कर रहे हैं।यह घटना न केवल रेल पुलिस की जिम्मेदारी और दक्षता को दर्शाती है, बल्कि आम नागरिकों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास को भी मजबूत करती है।