October 21, 2025

काव्य पाठ प्रतियोगिता में रितू ने मारी बाज़ी

IMG-20250926-WA0014

रंभा कॉलेज स्नातक विभाग

जमशेदपुर : रंभा कॉलेज स्नातक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के बीच काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों ने विलियम वर्ड्सवर्थ की कविता “डैफोडिल्स” का सस्वर भावप्रवण वाचन किया. मुख्य अतिथि और निर्णायक की भूमिका में असिस्टेंट प्रोफेसर नमानि भुइयां को आमंत्रित किया गया था. असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को कोर्डिनेट किया था अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्या कर्मकार ने. कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर किशन‌ शर्मा, डॉक्टर गंगा भोला, रश्मि लुगुन, डॉक्टर भूपेश चंद्र, अमृता सुरेन, नाजिश कामरान, प्रकाश सिंह की सराहनीय भूमिका रही.
प्रतियोगिता के परिणाम‌ इस प्रकार रहे
प्रथम स्थान : रितु सरदार, अंग्रेजी विभाग.
द्वितीय स्थान : सानिया बोस, बीबीए विभाग.
तृतीय स्थान : पौलमी डे और अजय कुमार महतो.
प्रतिभागी विद्यार्थी रहे : अंकित सिंह, प्रथम तिवारी, सूरज कुमार सुरिन, राकेश ज्योतिषी, पौलमी डे, अजय कुमार महतो, सानिया बोस, रितु सरदार.