October 17, 2025

रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में दुर्गा के नौ रूप के प्रदर्शन

IMG-20250927-WA0012

गरबा और धुनुची नृत्य के साथ मनाया दुर्गोत्सव

जमशेदपुर : रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में आज दुर्गोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मां दुर्गा के नौ रूपों में सजकर छात्राओं ने हर रूप का विस्तृत परिचय दिया. मां दुर्गा की आराधना करते हुए गरबा नृत्य और धुनुची नृत्य आयोजित किया गया. उत्सव का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित कर और दुर्गा स्तुति के वाचन के साथ हुआ. प्रिंसिपल डॉ. कल्याणी कबीर ने कहा कि शक्ति तभी पूजनीय है जब वह समाज के लिए कल्याणकारी हो. शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना करते हुए हम सब भी अपने अंदर के तनाव से लड़ने की, विपरीत परिस्थितियों से जूझने की शक्ति प्राप्त करें और अपनी आंतरिक शक्ति को मजबूत करें.
कार्यक्रम को सफल बनाने में बी एड, नर्सिंग, स्नातक, फार्मेसी विभाग और ए एन एम, जीएनएम के सभी व्याख्यातागणों ने सक्रिय भूमिका निभाई. कार्यक्रम का संचालन छात्रा नीतू और निवेदिता ने किया जबकि दुर्गा माता के नौ रूप को छात्रा मोनालिसा, पुष्पा, अंजूता, भारती, अंजलि, कंचन, सरोजिनी, अलका और रीमा ने प्रस्तुत किया. सप्तशती पाठ सविता, ऐश्वर्या और रेशमी ने किया. नर्सिंग विभाग के विद्यार्थी भूमिका टुबिड, रानी राउत, जुलियानी सिन्कू, यशोदा महतो और वर्षा गोंड, रौशन, मनोहर, शिव, आदित्य ने उत्सव को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई. यह कार्यक्रम असिस्टेंट प्रोफेसर मोनीषा संतरा और रश्मि लुगून जी के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ.