December 1, 2025

रमेश हांसदा के पुत्र मनमोहन को मॉडलिंग में एवार्ड

IMG-20251109-WA0001

जमशेदपुर : बॉबी इंटरटेनमेंट, रांची द्वारा आयोजित ‘झारखंड रनवे 2025’ में शहर के श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र एवं भाजपा नेता रमेश हांसदा के पुत्र मनमोहन हांसदा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘झारखंड मॉडल ऑफ द ईयर’ का खिताब अपने नाम किया. यह प्रतियोगिता 6 नवंबर को रांची के बूटी कृष्णा पूरा स्थित लेम गोविंदम बैंक्वेट हॉल में आयोजित की गई थी. इस आयोजन का सेमीफाइनल चरण भी दो माह पूर्व रांची में ही सम्पन्न हुआ था. मनमोहन हांसदा इससे पूर्व दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके हैं, जहां उन्होंने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था. मनमोहन की इस उपलब्धि से जमशेदपुर एवं पूरे झारखंड में प्रसन्नता की लहर है. स्थानीय सामाजिक संगठनों एवं युवा वर्ग ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.