October 23, 2025

साकची : रामलीला 21 से, समापन 2 अक्टूबर को

IMG-20250908-WA0005

पंडाल निर्माण के लिए भूमिपूजन

जमशेदपुर : साकची रामलीला मैदान में आगामी 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मंचन होनेवाले रामलीला के लिये बननेवाले पंडाल का आज भूमिपूजन किया गया. भूमिपूजन में डा. डी पी शुक्ला, शंकर लाल सिंघल, महेंद्र नाथ पांडे, दिलीप तिवारी, महेश तिवारी, गया प्रसाद चौधरी, रामकेवल मिश्रा, अवधेश मिश्रा, सुरेश चंद्र पांडे, प्रदीप चौधरी, बसंत मिश्र, गौरी शंकर श्रीवास्तव, रोहित मिश्रा और अध्यक्ष मनोज मिश्र शामिल हुए. इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता जे के शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रहे. आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन को और अधिक भव्य व आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है. आधुनिक तकनीक के साथ-साथ पारंपरिक सजावट का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि दर्शकों को रामायण के पावन प्रसंगों का जीवंत अनुभव हो सके.