October 23, 2025

रामनगर दुर्गापूजा कमिटी के अध्यक्ष मनोनीत हुए दीपू

IMG-20250911-WA0021

जमशेदपुर : कदमा रामनगर स्थित सामुदायिक भवन में रामनगर एयरवेज कॉलोनी सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी की बैठक पूजा कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष दीपू सिंह की अध्यक्षता में हुई. विगत वर्ष के पूजा उत्सव की समीक्षा करते हुए वर्तमान वर्ष में भी पूर्व की भांति धूमधाम से पूजा मनाने का सार्वजनिक रूप से निर्णय लिया गया. इसी निर्णय के अंतर्गत उपस्थित दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों ने कार्यकारी अध्यक्ष दीपू सिंह को रामनगर दुर्गापूजा कमिटी का अध्यक्ष मनोनीत किया. सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर व अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. अध्यक्ष दीपू सिंह एवं महासचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि रामनगर दुर्गापूजा कमेटी के द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोग की अन्य जगहों की अपेक्षा उत्तम व्यवस्था की जाएगी. मौके पर उपस्थित सदस्यों में मनीष दुबे, गोपाल प्र जायसवाल, महादेव बसाक, शिवजी प्रसाद, विश्वजीत सिंह, तुलसीदास गांगुली, राजू गुप्ता, श्रीकांत देव, उमेश राय, उत्तम कुमार, प्रेम कुमार राय, विशाल कुमार, निखिल शर्मा, अजय अग्रवाल, संतोष कुमार, अजय रजक, यूके बॉस एवं अन्य शामिल थे.