रिफ्लेक्शन इवेंट के ऑडिशन में 100 ने दिखाया अपना टैलेंट
ग्रैंड फिनाले 21 दिसंबर को, विजेताओं को मिलेगा सम्मान
जमशेदपुर : ‘रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट’ द्वारा टैलेंट्स ऑफ जमशेदपुर सीजन-4 का ऑडिशन आज साकची स्थित एक होटल में हुआ, जिसमे विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताओं में 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में काजल शाह, जिया दत्ता, उदय सेनापति आदि शामिल हुए.
कार्यक्रम की आयोजिका आशा सिंह ने जानकारी दी कि टैलेंट्स ऑफ जमशेदपुर का ग्रैंड फिनाले आगामी 21 दिसंबर को होगा, जिसमे कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. साथ ही विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीजन-3 की विजेता अत्री भट्टाचार्य एवं संजना मुखी उपस्थित रही. ऑडिशन को सफल बनाने में रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट की आशा सिंह, सत्यजीत सिंह, आरफीन, हर्ष सिंह, तृषा सिंह, शिवानी ओझा, स्वर्णा गुप्ता, आकांक्षा वर्मा आदि उपस्थित रहे.
