रिफ्लेक्शन इवेंट्स के एवार्ड नाइट में अभिनेत्रियां पूनम-ऋतु होंगी शामिल
गोलमुरी होटल में 21 दिसंबर को होगा समारोह, कई प्रतिभाओं को मिलेगा पुरस्कार
जमशेदपुर : रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट्स की आशा सिंह ने जानकारी दी कि आगामी 21 दिसंबर को गोलमुरी के एक होटल में ‘रिफ्लेक्शन लीजेंड्स अवार्ड नाइट’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बतौर अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्रियां पूनम ढिल्लों और ऋतु शिवपुरी शिरकत करेंगी. उक्त जानकारी उन्होंने आज साकची के एक होटल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को दिन में ‘टैलेंट्स ऑफ जमशेदपुर सीजन-4’ का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसके विजेताओं को शाम के एवार्ड शो में सम्मानित किया जाएगा.
बताया कि शाम को भव्य एवार्ड समारोह होगा, जिसमें व्यापार, चिकित्सा, कला, स्टार्टअप, समाजसेवा, खेल, फैशन और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करनेवालों को सम्मानित किया जाएगा. दोनों ही अतिथि विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित करेंगी. रिफ्लेक्शन लीजेंड्स अवॉर्ड नाइट का लक्ष्य जमशेदपुर में हर वर्ष एक ऐसा मंच तैयार करना है जो फैशन, सम्मान और मनोरंजन का संगम बने. प्रेस वार्ता में आशा सिंह के साथ आफरीन, रश्मि राज, हरि सिंह राजपूत, सत्यजीत सिंह राजपूत, शिवानी ओझा, तृषा सिंह, आकांक्षा वर्मा, बसंत दास, तुषार दासगुप्ता, समिता राउत, सुबोध गोराई, रेहान, हर्ष सिंह, सौरभ कुमार उपस्थित रहे.
