October 24, 2025

राजद के वरिष्ठ नेता राधे यादव का निधन

IMG-20250901-WA0004

आज ही अपरान्ह तीन बजे होगा अंतिम संस्कार

जमशेदपुर : समाजवादी चिंतक एवं राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता राधे प्रसाद यादव नहीं रहे. सोमवार की प्रातः चार बजे स्थानीय टाटा मेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार आज ही अपरान्ह तीन बजे स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में किया जाएगा.
वे अपने पीछे पुत्र सुनील यादव, दो बेटियां भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. राधे यादव टाटा स्टील में पदाधिकारी रहे और वर्ष 1995 में जनता दल एवं वर्ष 2000 में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.
राधे प्रसाद यादव के निधन पर राष्ट्रीय जनता दल नेता कमलदेव सिंह, मंजर अमीन, जोगिंदर यादव, कश्मीर सिंह यादव, समाजवादी चिंतक अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह, अरमिंदर सिंह मिंदे आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है. जोगिंदर यादव ने बताया कि दोपहर दो बजे राधे यादव के पार्थिव शरीर को एग्रीको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने स्थित जिला राजद मुख्यालय में नेताओं एवं आम लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा. अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार तथा चाहने वालों को दुख सहने की शक्ति दें.