December 1, 2025

रोटरी जमशेदपुर वेस्ट द्वारा वर्ल्ड इंटरैक्ट सप्ताह आयोजित

IMG-20251107-WA0000

जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट इंटरैक्ट क्लबों के युवा नेताओं को प्रेरित और उर्जावान बनाने के अपने संकल्प को निरंतर निभा रहा है. इसी उद्देश्य के अनुरूप, विश्व इंटरैक्ट सप्ताह आयोजित किया गया. इस वर्ष यह उत्सव 3 से 7 नवंबर तक आयोजित हुआ, जिसके दौरान पाँच प्रमुख विद्यालयों-मोतिलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, चर्च स्कूल बेल्डीह, काशीडीह हाई स्कूल, केरला समाजम मॉडल स्कूल और डीबीएमएस करियर अकादमी में विभिन्न अंतर–विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. शहर के अनेक विद्यालयों के छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता, विश्लेषण क्षमता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का शानदार प्रदर्शन किया.

प्रतियोगिताओं के परिणाम :
अंतर–विद्यालय रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता : प्रथम-अनुश्री भट्टाचार्य,
द्वितीय-एरियाना उपाध्याय व तृतीय-मोनालिसा गोपे.
अंतर–विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता : प्रथम-रितलिकी कुमारी व एवं हृषिका, द्वितीय-हृषिकेश कुमार सिंह व अनरेशा चौधरी.
अंतर–विद्यालय लोकगीत प्रतियोगिता : प्रथम-काशीडीह हाई स्कूल और केरला समाजम मॉडल स्कूल (संयुक्त विजेता),
द्वितीय-मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल व तृतीय-विकास विद्यालय.
अंतर–विद्यालय लोकनृत्य प्रतियोगिता : प्रथम-केरला समाजम मॉडल स्कूल, द्वितीय-काशीडीह हाई स्कूल व तृतीय-विकास विद्यालय.
अंतर–विद्यालय पिकासो ड्रॉइंग प्रतियोगिता : प्रथम-अरैना बोस, द्वितीय-अपूर्व अयन व तृतीय-मुकुल देव प्रधान.
कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष अशोक झा, डॉ. जूही समर्पिता, अंजनी निधि, विनीता झा आदि भी मौजूद थे.