शिविर लगाकर छठ व्रतधारियों में पूजन सामग्री बांटने का निर्णय

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की पहल
जमशेदपुर : अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा साकची एमजीएम अस्पताल के पास भामाशाह चौक पर महापर्व छठ के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसे सफल बनाने हेतु साकची जिला कार्यालय में संस्था के जिलाध्यक्ष राकेश साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई. राकेश ने बताया कि 24 अक्टूबर को भामाशाह चौक में नि:शुल्क लौकी का वितरण किया जाएगा. दूसरे दिन, 25 अक्टूबर को 201 सूप का वितरण होगा. तृतीय दिन 27 अक्टूबर रविवार की संध्या मानगो स्वर्णरेखा नदी घाट में शिविर का उद्घाटन कर पूजन सामग्री अगरबत्ती, सिंदूर, रुई, आम का दातुन, कपूर, घी का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा, जबकि 28 अक्टूबर को सुबह गाय का दूध, छठ व्रतधारी के लिए चाय बिस्कुट एवं जल की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी. साथ ही जिले के सभी छठ घाटों को साफ सफाई करने का जिम्मा क्षेत्रीय कमेटी को दिया गया.
बैठक का संचालन वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन शाह ने किया. मौके पर संगठन के रंजीत कुमार साव, पप्पू साहू, संतोष गुप्ता, सत्यदेव प्रसाद, अशोक साहू, कंचन देवी, पिंटू साव, मंटू साव, सागर साव, आयूष गुप्ता, शुभम गुप्ता आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन गौतम साहू ने किया.