December 1, 2025

साकची बोधि मैदान में छह दिवसीय बाल मेला 14 से

IMG-20251113-WA0004


वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर करेंगे उद्घाटन, टाटा स्टील के वीपीसीएस भी रहेंगे मौजूद
19 को राज्यपाल करेंगे स्मारिका का विमोचन, समापन समारोह के अतिथि होंगे अर्जुन मुंडा

जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने जानकारी दी कि 14 नवंबर को साकची बोधि मैदान में आयोजित हो रहे बाल मेला का उद्घाटन राज्य के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर करेंगे. मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेज) डीबी सुंदरारामम विशिष्ट अतिथि होंगे. वे आज समारोह स्थल में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 19 नवंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार अपराह्न 4 बजे बाल मेला में शिरकत करेगे व इस मेला पर तैयार हो रही स्मारिका का विमोचन करेंगे. वहीं 20 नवंबर को समापन समारोह में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि होंगे.
श्री राय ने बताया कि 16 नवंबर, रविवार को बाल संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डॉ. एस.एन. पाठक शामिल होंगे. वरीय अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव, शहर की विभिन्न अदालतों में कार्यरत अधिवक्तागण तथा कई एनजीओ के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जबकि 17 नवंबर को जादू शो, 18 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैंडशैडो कलाकार अमर सेन अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. वे रुपहले पर्दे पर भिन्न-भिन्न शैडो बनाएंगे. पत्रकार सम्मेलन में मेला के संयोजक मनोज सिंह, सह संयोजक आशुतोष राय, सुबोध श्रीवास्तव, अशोक गोयल आदि मौजूद रहे.

बाल मेला की टीम तीन शिफ्टों में संभालेगी ट्रैफिक व्यवस्था
बाल मेले में शामिल होनेवाले बच्चे, उनके अभिभावक तथा अतिथियों की सहूलियत हेतु यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए सात टीमें बनाई गई हैं. हर टीम में पांच-पांच वैसे लोग होंगे, जो ट्रैफिक नियमों के जानकार होंगे. वे तीन शिफ्टों में यातायात व्यवस्था को देखेंगे. उक्त फैसले आयोजन समिति की बैठक में लिये गये. सह संयोजक आशुतोष राय ने बताया कि बैठक में सभी विभागों के कार्यकलापों पर चर्चा हुई. बैठक में यह तय हुआ कि जिन बच्चों ने गूगल फार्म नहीं भरा है, वो सीधे आयोजन स्थल पर आकर ऑफलाइन अपना निबंधन करा सकते हैं. निबंधन कार्य के लिए एसपी सिंह तैनात किये गये हैं.