October 21, 2025

शहादत दिवस के रुप में मनी भगत सिंह की जयंती

IMG-20250928-WA0009

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस सहकारिता विभाग के जिलाध्यक्ष चिन्ना राव के नेतृत्व में साकची पलंग मार्केट कांग्रेस कार्यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती शहादत दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में उनकी तस्वीर पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर चिन्ना राव ने कहा कि शहीद भगत सिंह का शहादत पूरा देश हमेशा याद करेगा और ऐसे वीर शहीद के कारण ही आज हमारा देश आजाद हुआ. ऐसे वीर योद्धा को हम नमन करते हैं और आनेवाली पीढ़ी को इनके जैसा देश के प्रति निष्ठा रखने के प्रति संदेश देंगे. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, जिला महामंत्री अविनाश यादव, असंगठित कामगार के महानगर अध्यक्ष मनीष चंद्रवंशी, बंटी पांडे, परवेज आलम, राजू कुमार, जयप्रकाश सिंह अन्य कांग्रेस एवं युवा नेता मौजूद थे.