October 17, 2025

‘डांडिया धमाल नाइट’ महिलाओं के लिए बना यादगार

IMG-20251008-WA0000

साकची धालभूम क्लब में आयोजित कार्यक्रम में 250 से अधिक महिलाएं हुई शामिल

जमशेदपुर : मारवाडी महिला मंच का डांडिया धमाल नाइट साकची धालभूम क्लब में धूमधाम से मना. संगीत, नृत्य और आनंद से भरी शाम महिलाओं के लिए यादगार रहा. संस्था की अध्यक्ष रानी अग्रवाल और सचिव मीना अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम में रंग बिरंगी आकर्षक पोशाक पहनी 250 से अधिक महिलाएं शामिल हुई. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों एवं महिला मंच के सदस्यों के गणेश भगवान को नमन करने के साथ हुई. आयोजन के लेकर क्लब परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कार्यक्रम का संचालन स्मिता ने किया.
उद्घाटन के दौरान बतौर अतिथि कमल सिंघानिया, अशोक अग्रवाल, अंजू सर्राफ, अनुराग, जया डोकानिया, लता अग्रवाल, बीना खीरवाल, प्रभा पाडिय़ा, सुशीला खीरवाल, मंजू मुसद्दी, सरस्वती अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, कंचन खीरवाल, सीमा जवानपुरिया, बीना अग्रवाल, विद्या अग्रवाल उपस्थित थे. आयोजन में निर्णायक मंडली जैस्मिन अडेसरा और पूजा भावसिंहका ने किया. सभी ग्रुप में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार समेत ओपन डांडिया पुरस्कार भी 10 महिलाओं को दिया गया. अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रानी अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव मीना अग्रवाल ने किया.