साकची गुरुद्वारा : प्रधान शीघ्र करेंगे कमिटी विस्तार

समीक्षा बैठक में निशान सिंह ने लिया निर्णय
जमशेदपुर : गुरुद्वारा प्रबन्धक कमिटी, साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह ने घोषणा की कि वे जल्द ही अपनी कमिटि का विस्तार करेंगे. उन्होंने बताया कि रविवार को साकची गुरुद्वारा कमिटी के सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई थी जिसमे कमिटी विस्तार पर मुहर लगी. प्रधान सरदार निशान सिंह ने कहा कि गुरु घर की सेवा सतत चलनेवाली प्रक्रिया है, इसे और सुदृढ़ करने के लिए नयी जिम्मेदारियों और ओहदेदारों को शामिल किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी गुरुपर्व, कीर्तन दरबार और संग्रांद सहित सभी धार्मिक समागम पहले की तरह श्रद्धा और मर्यादा के साथ आयोजित किये जायेंगे. स्त्री सत्संग सभा, श्री सुखमणि साहिब जत्था और सिख नौजवान सभा के सक्रिय सहयोग की सराहना करते हुए प्रधान ने कहा कि इन्हीं के योगदान से साकची गुरुद्वारा कमिटी प्रत्येक समागम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर पा रही है.
साकची कमिटी की पहली समीक्षा बैठक में ट्रस्टी अवतार सिंह फुर्ती, सतनाम सिंह सिद्धू, रबिन्दर सिंह, खजान सिंह, अजायब सिंह, बरयाम सिंह, रणधीर सिंह, सुखदेव सिंह, सतनाम सिंह घुम्मण, हरपाल सिंह सिद्धू, सतिंदर सिंह रोमी, सतबीर सिंह गोल्डू, सुखविंदर सिंह निक्कू, सन्नी सिंह बरियार, श्याम सिंह, हरविंदर सिंह, बलबीर सिंह, जगमिंदर सिंह, बलबीर सिंह धंजल, त्रिलोचन सिंह तोची, सुरजीत सिंह शीते, जतिंदरपाल सिंह राजा, अमरपाल सिंह, सतपाल सिंह राजू, रोहितदीप सिंह, अमरपाल सिंह फुर्ती, राजिंदर सिंह, दलजीत सिंह, बीबी राज कौर, कमलजीत कौर, मंजीत कौर सहित स्त्री सत्संग सभा, श्री सुखमणि साहिब जत्था और सिख नौजवान सभा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.