October 22, 2025

साकची के कपड़ा व्यापारी को चाकू मारकर किया घायल

IMG-20250920-WA0001

जमशेदपुर : साकची बाजार के बाटा चौक स्थित एक कपड़ा दुकान का संचालन करनेवाले युवा व्यापारी विशाल अग्रवाल को उनके दुकान के एक पूर्व कर्मचारी ने चाकू मार कर घायल कर दिया. वेतन को लेकर हुए विवाद के बाद उनके ही कर्मचारी ने उनपर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा कर उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.
विशाल अग्रवाल को इलाज के लिये टीएमएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त कर्मचारी विशाल के दुकान में दो-तीन दिन काम कर चुका था. इसके बाद किसी कारणवश उसे काम से हटा दिया गया था. माना जा रहा है कि इसी कारण वह गुस्से में था और आज दुकान पहुँच कर अचानक हमला कर दिया. वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.