गरबे की धुन पर डांडिया रास, खूब थिरकीं युवतियां व महिलाएं

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा का साकची रामगढ़िया में कार्यक्रम
जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की ओर से साकची के रामगढ़िया सभा में डांडिया कार्यक्रम डिस्को डांडिया नाईट का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 800 लोगों ने एक साथ गरबे की धुन में डांडिया रास किया. फिल्मी और गरबा की धुनों पर जमकर थिरके. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कोलकाता से आए डीजे मून एवं डीजे अमित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ. कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ.
इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसके विजेताओं को चांदी का सिक्का देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही लकी ड्रॉ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अशोक चौधरी, ओम प्रकाश रिंगसिया, विजय आनंद मूनका, अरुण गुप्ता, नंदकिशोर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अरुण बाकरेवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, संदीप मुरारका, मंटू अग्रवाल, अजय भालोटिया, बजरंग अग्रवाल, बबलु अग्रवाल, सन्नी संघी आदि उपस्थित थे.