December 1, 2025

सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर सभी लोकल ट्रेनों के ठहराव की मांग

IMG-20251106-WA0005

● संयुक्त ग्राम समन्वय समिति ने मंडल क्षेत्रीय रेल मैनेजर टाटानगर को ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर : संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के संयोजक राम सिंह मुंडा के नेतृत्व में आज क्षेत्रीय रेल मैनेजर (एआरएम) टाटानगर समीर सौरभ से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर समिति की ओर से डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) चक्रधरपुर रेल मंडल के नाम से क्षेत्रीय मैनेजर ( एआरएम) दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर जमशेदपुर को पूर्व की भांति, टाटानगर के अन्तर्गत सलगाझूड़ी स्टेशन पर सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव के साथ यात्रियों के लिए, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई है.
ज्ञापन में टाटानगर के सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने, सालगाझुड़ी स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडर ब्रिज को जल्द से जल्द पूरा कर आम जनता के आवागमन के लिए खोलने, सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर आम यात्रियों के सुविधा के लिए टिकट बुकिंग काउंटर यथाशीघ्र प्रारंभ करने, सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का निर्माण करने, यात्रियों के लिए संसाधन युक्त विश्राम शेड का निमार्ण करने, सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन से गोविंदपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच पथ का निमार्ण करने, बड़ी आबादी वाला क्षेत्र बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र करने आदि मांग की गई है.
समिति ने कहा कि जब से टाटानगर कोलकाता रेलवे लाइन बिछाई गई है, तब से सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता आ रहा है. अब अचानक लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद किया जाना समझ से परे है. उल्लेखनीय है कि इस स्टेशन से हजारों दिहाड़ी मजदूर, सब्जी व्यवसाय करने वाले, पत्ता दातुन बेचनेवाले, गरीब तबके लोगों के साथ-साथ, आम यात्रियों का भी आवागमन हजारों की संख्या में होता है.
राम सिंह मुंडा ने कहा कि क्षेत्र के आम नागरिकों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उपर्युक्त सभी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रेल प्रशासन यथाशीघ्र उचित पहल करे अन्यथा स्थानीय ग्रामीण, स्थानीय यात्रीगण, स्थानीय ग्रामीणों, समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों, स्थानीय मुखियाओं के सहयोग से समिति संवैधानिक तरीके से आंदोलन करेगी. एआरएम ने आश्वासन दिया कि डीआरएम को सभी मांगों से अवगत करा दिया जाएगा. इस अवसर पर श्री मिंडा के साथ जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, मुखिया सुनीता नाग, मुखिया प्रभु राम मुंडा, मुखिया उमेश पुरान, प्रकाश सांडील, रुद्र मुंडा, तुलसी महतो, रमाकांत करुआ, राम मुखी, बबलू करुआ, राम प्रसाद जायसवाल, त्रिवेणी महतो, गौतम सामंता, सौरभ राहुल सिंह, सुमित कुमार शर्मा, रामाकांत करुआ, संतोष महतो, धन सिंह मुंडा, पी के करुआ, अमित कुमार रजक, शंभू दास, प्रकाश, जुझार हो आदि मौजूद थे.