October 23, 2025

‘संभव’ के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ‘रंगीलो रास डांडिया’

IMG-20250907-WA0009

जमशेदपुर : संभव संस्था ने अपनी स्थापना के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “रंगीलो रास डांडिया” का आयोजन किया. इस अवसर पर काफी संख्या में संस्था के सदस्य एवं अतिथि उपस्थित रहे और सभी ने डांडिया का आनंद उठाया. संस्था के संरक्षक भरत सिंह ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारी परंपरा और संस्कृति को संजोना और सभी को एक मंच पर जोड़ना था. उन्होंने इस सफलता का श्रेय सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग को दिया.
कार्यक्रम का संचालन शैलजा और सरिका सिंह ने किया. शुरुआत में स्वागत नृत्य की प्रस्तुति शालिनी सिन्हा ने दी, जिसने सभी का मन मोह लिया. इसके बाद कल्पना चौधरी और अनिता सोलंकी की नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. काजल एवं उनकी टीम का ग्रुप डांस भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. वातावरण को संगीतमय बनाने में डांडिया सिंगर रमा खन्ना का योगदान सराहनीय रहा.
मौके पर पायल अडेसरा को “डांडिया क्वीन”, पूनम अरोड़ा को “बेस्ट डांसर”, रश्मि राज को “बेस्ट कॉस्ट्यूम”, बलजीत कौर को “स्पेशल कॉस्ट्यूम” और इशिता को “वेरी प्रिटी डांडिया गर्ल” के खिताब से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अंजुला सिंह, रिपा दत्ता, सुप्रिया मिश्रा, गुरमीत कौर, राजेश सिंह सहित अनेक सदस्य एवं अतिथि उपस्थित रहे.