बिजली आपूर्ति मामले में मानगोवासियों को ‘डबल फायदा’

मानगो जवाहरनगर में सरयू ने किया पावर सब स्टेशन का उद्घाटन
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने आज मानगो की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जवाहरनगर रोड नंबर 15 में एक पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया. मौके पर श्री राय ने कहा कि यह पावर सब स्टेशन बालीगुमा ग्रिड को कुंअर बस्ती के पावर सब स्टेशन के माध्यम से गम्हरिया पावर ग्रिड से जोड़ देगा और मानगो को दोनों ग्रिड से बिजली मिलेगी.
श्री राय ने कहा कि अगर गम्हरिया ग्रिड से जिन इलाकों में बिजली मिलती है, वहां कोई समस्या हुई तो उस इलाके को बालीगुमा ग्रिड से बिजली मिलेगी. अगर बालीगुमा ग्रिड में कोई समस्या हुई तो संबंधित क्षेत्र के लोगों को गम्हरिया ग्रिड से बिजली मिलेगी. उन्होंने बिजली विभाग के अफसरों से कहा कि घरों में मीटर लगाने से लेकर बिजली शुल्क वसूली तक यह जरूर देखें कि कहीं भी बिजली की चोरी न हो, राज्य सरकार को भी राजस्व मिले. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले कुछ वर्षों में मानगो भी बिजली आपूर्ति के मामले में ठीक वैसा ही हो जाएगा, जैसा बिजली आपूर्ति के मामले में जुस्को की व्यवस्था है. मौके पर बिजली विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता अजीत कुमार, अधीक्षक अभियंता सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार दास और शाहनवाज अंसारी, कनीय विद्युत अभियंता धनंजय प्रसाद, प्रत्युष आनंद के साथ ही नीरज सिंह, पप्पू सिंह, संतोष भगत, पिंटू सिंह, अमरेंद्र पासवान, कुलविंदर सिंह पन्नू, मस्तान सिंह आदि मौजूद थे.