मेले के संचालन हेतु बनेंगी समितियां, स्कूलों से संपर्क जारी
14 से 20 नवंबर तक आयोजित होनेवाले बाल मेला को लेकर सरयू ने की बैठक
जमशेदपुर : आगामी 14 से 20 नवंबर तक आयोजित होनेवाले बाल मेला के सफल संचालन हेतु विधायक सरयू राय के कार्यालय में उनकी अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान श्री राय ने बाल मेला के आयोजन से संबंधित आवश्यक सुझाव और निर्देश दिये. मेला के संयोजक सुधीर सिंह ने बताया कि यह मेला साकची गरमनाला स्थित बोधि मैदान में आयोजित होगा. मेले के सफल संचालन के लिए एक मार्गदर्शक समिति बनाई जाएगी, जिसमें शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. क्रीड़ा भारती भी इस मेले को सफल बनाने में अपना योगदान देगा.
सुधीर सिंह ने बताया कि बाल मेला में शहर के सभी स्कूलों के बच्चों की भागीदारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं. स्कूलों के प्रिंसिपल/प्राचार्य से निजी तौर पर मिलकर उन्हें बाल मेले के बारे में बताया जा रहा है. बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल कल्याण विभाग जो भी योजनाएं चलाता है, उन सभी की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. मेले में जादू और हैंड शो का भी आयोजन होगा. बाल मेला में हिस्सा लेना की इच्छा रखनेवाले बच्चों के लिये गूगल फार्म की व्यवस्था है. वे इसे अपने स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं. ऑफलाइन मोड में भी पंजीकरण किया जाएगा, जो मेला परिसर में होगा.
सुधीर सिंह ने बताया कि मेले में दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद की भी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा दिव्यांग बच्चों की चित्रकला का भी प्रदर्शन किया जाएगा. दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार मोमबत्ती, राखी, घड़ी, चूड़ी आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. मेले में छऊ नृत्य का भी आयोजन होगा. बैठक में अशोक गोयल, मंजू सिंह, राजीव कुमार, सुखदेव सिंह, सतनाम सिंह, अनूप कुमार, कुंदन कुमार, राजेश सिंह, सुभाष प्रसाद आदि मौजूद थे.
