October 18, 2025

मानगो फ्लाई ओवर व एनएच ऊपरी पथ का निर्माण कार्य दुर्गापूजा तक रोकें

IMG-20250927-WA0002

उप नगर आयुक्त और वरीय अभियंताओं से सरयू ने की वार्ता

जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को मानगो में पानी, बिजली एवं यातायात की समस्या के बारे में नगर निगम के उप नगर आयुक्त, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, जेबीवीएनएल के कार्यपालक अभियंता तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक) के साथ वार्ता की. विधायक श्री राय ने मानगो स्थित कुंवर बस्ती नदी के किनारे इंटक वेल का दौरा भी किया. उन्होंने इन अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि मानगो फ्लाई ओवर और एनएच-33 ऊपरी पथ के निर्माण कार्य दुर्गा पूजा तक रोकें, विशेषकर भारी अर्थ मूवर (क्रेन-जेसीबी आदि) का परिचालन तब तक स्थगित रखें. श्री राय ने उनसे कहा कि मानगो पेयजल परियोजना के इंटक वेल में नया मोटर आज रात तक स्थापित कर दें और इंटकवेल का विद्युत पैनल लगाने का काम भी आज ही पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुलने लगे हैं, पंडालों का उद्घाटन होने लगा है. श्रद्धालुओं की भीड़ सडक़ों पर बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में उपर्युक्त बिन्दुओं पर एहतियातन कार्रवाई सुनिश्चित कराएं ताकि नागरिकों को बिजली, पानी, यातायात की कठिनाई न हो.