October 22, 2025

कई स्थानों में सरयू ने किया प्रसाद ग्रहण

IMG-20250917-WA0000

भगवान विश्वकर्मा से लिया आशीर्वाद

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर अनेक पूजा पंडालों, प्रतिष्ठानों का भ्रमण किया और भगवान विश्वकर्मा से मानव मात्र के भले की कामना की. श्री राय आईटीआई कॉलेज, शंकोशाई में आज विश्वकर्मा पूजा के मौके पर आयोजित पूजन और पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए. यहां उन्होंने अपने विचार भी रखे फिर वे ब्लूस्टार नामक कंपनी द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए. वहां उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और प्रसाद ग्रहण किया. वे आज समय कंस्ट्रक्शन की तरफ से आयोजित विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए इसके पश्चात श्री कंस्ट्रक्शन, बिष्टुपुर द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए. तत्पश्चात गोलमुरी स्थित जय अंबे मूवर्स में आयोजित विश्वकर्मा पूजा समारोह में शामिल हुए. इसके पश्चात श्री राय वरिष्ठ समाजसेवी शिवशंकर सिंह द्वारा अपने केबुल टाउन स्थित कार्यालय में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए.