December 1, 2025

सरयू ने किया साई सूरज आश्रम छठ घाट का उद्घाटन

IMG-20251028-WA0002

जमशेदपुर : छठ के अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मानगो पोस्ट ऑफिस रोड गौड़ बस्ती स्थित साई सूरज आश्रम छठ घाट का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन जदयू मांगो थाना अध्यक्ष लालू गौड़ एवं नगर सचिव दीपक गौड़ की देखरेख में संपन्न हुआ.
स्थानीय निवासियों ने घाट के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरयू राय का आभार जताया. कार्यक्रम में जदयू जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला सचिव विकास साहनी, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, जिला कोषाध्यक्ष संजीव सिंह सहित अन्य मौजूद थे.